Achievement:Students of Mithi Gobindram Public School awarded for outstanding performance in skating competition.
4-Dec- 2024
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी स्केटिंग प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन सम्मान से सम्मानित  

द आईकॉनिक स्कूल, भदभदा रोड, भोपाल में आयोजित इंटर स्कूल स्केटिंग फिस्टा प्रतियोगिता में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ‘उत्कृष्ट प्रदर्शन सम्मान’ पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में शहर के लगभग 17 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जहाँ खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दो सिल्वर मेडल, तीन ब्रॉन्ज मेडल अर्जित कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित अनुभव करवाया। विद्यालय कोच श्री राकेश पाटिल को बेस्ट कोच अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
 प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय खेल विभाग के साथ टीम के प्रत्येक खिलाड़ी की मेहनत, अनुशासन और आपसी सामंजस्य को दिया । साथ ही उन्होंने इस उत्कृष्ट उपलब्धि को विद्यार्थियों के भावी जीवन के लिए महत्वपूर्ण माना।
************



Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.