75th Republic Day Celebration
26-Jan- 2024
मिठी एवं नवनिध स्कूलों में 75वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और मेहनत का मूल मंत्र अपनाएँ - डॉ. बुधवानी

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में संयुक्त रूप से 75वॉ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनाया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. के एस बुधवानी (सर्जन एवं डायरेक्टर,केयर इन्फिनिटी हॉस्पिटल, भोपाल) के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण में संस्था उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए सी साधवानी, सह-सचिव श्री के एल रामनानी, सदस्य श्री महेश भोजवानी, श्री राजकुमार मूलचंदानी, मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी, उपप्राचार्याद्वय श्रीमती आशा चंगलानी, श्रीमती रेखा केवलानी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थीगणों ने मुख्य अतिथि का साथ दिया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री घनश्याम बूलचंदानी, श्री भगवान दामानी एवं अकदामिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।

एनसीसी कमांडर मा. अभिनव शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि से परेड का निरीक्षण करवाया गया जिसके द्वारा ’’युवकों में नेतृत्व की क्षमता व अनुशासित एकता ही देश की शक्ति का आधार है’’ का संदेश दिया गया।

शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों के नाम अपने संप्रेषित संदेश में कहा कि विद्यार्थी जीवन की नींव अनुशासन एवं परिश्रम ही है, जिसका पालन कर प्रत्येक विद्यार्थी सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकता है। गणतंत्र दिवस भी विद्यार्थियों में अनुशासित जीवन जीने एवं अधिकारों से पूर्व कर्तव्य पालन के महत्व को परिलक्षित करता है। 

संस्था सचिव श्री ए सी साधवानी ने 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए मुख्य अतिथि का परिचय कराया एवं संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र अपनी शिक्षा में मूल रूप से नैतिक शिक्षा जैसे गुरूजन, माता-पिता का सम्मान, आज्ञा पालन व समय-सारणी के अनुरूप अपनी जीवन शैली को बनाएँ। आपने कहा कि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोिजत  गणतंत्र दिवस 2024 परेड में विद्यालय के कक्षा 10वीं के छात्र मोडित डे का शामिल होना संस्था के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के एस बुधवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों एवं देशभक्तों के संघर्षों के पश्चात हमें आज़ादी मिली और देश को नया संविधान मिला, जिसके कारण ही हमारा देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। अब भविष्य में इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सभी छात्रों की है क्योंकि आप ही देश का भविष्य है। आपने छात्रों से अपील की कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और मेहनत का मूल मंत्र अपनाएँ।

कार्यक्रम में कक्षा सातवीं के मुकेश मुलानी एवं साहिल बाबलानी ने अपने ओजस्वी भाषण द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्ता एवं उन्नत भारत की प्रगति पर अपने विचार व्यक्त किए। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ संगीत शिक्षक श्री भूपेश पाठक के नेतृत्व में सामूहिक देशभक्ति गीत के साथ हुआ।  तत्पश्चात् शिक्षिका सुश्री योग्यता शर्मा, श्रीमती रत्ना पाण्डे, श्रीमती कामिनी सोनी एवं श्रीमती मधु आसुदानी के निर्देशन में कक्षा-पाँचवीं से आठवीं तक के लगभग 180 छात्रों ने देशभक्ति गीतों की मेडली पर अपनी कला का प्रदर्शन पिरामिड तथा विभिन्न आकृतियों के माध्यम से उमंग, उत्साह, सहिष्णुता व एकता का संदेश दिया। 

कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा तीसरी से चौथीं के छात्रों के लिए थ्री लेग रेस, रिले रेस, 100मी. दौड़ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया। आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए कक्षा 11वीं के कुनाण रामनानी व कक्षा 6वीं के नक्ष गुलानी तथा कक्षा 12वीं के भगत टेवानी को मार्शल आर्ट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित कर पुरस्कृत किया गया। कक्षा 12वीं के मुकुंद वलेचा ने ‘खेलों म.प्र. यूथ गेम्स’ में वॉलीबाल प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं स्वर्ण पदक जीता एवं साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना परचम लहराया इस हेतु विद्यालय स्तर पर भी इन्हें पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मिठी स्कूल में आयोजित विभिन्न इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर साधु वासवानी सदन एवं द्वितीय स्थान पर स्वामी दयानंद सदन को ट्रॉफी तथा इंटर हाउस मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार नवनिध स्कूल में स्वामी दयानंद सदन प्रथम और साधु हीरानंद सदन िद्वतीय स्थान पर रहे।

इसी श्रृंखला में नवनिध स्कूल की 200 छात्राओं ने भोपाल के लाल परेड मैदान पर महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के समक्ष देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक नृत्य ‘‘सर पे हिमालय का छत्र है’’ का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से विद्यालय शिक्षिका श्रीमती विन्दा गुहे, मीनल सिंह, छात्र कृष्णा सीतलानी एवं छात्रा मानवी शर्मा द्वारा किया गया। पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन नवनिध स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।
***************

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.