Achievements of Alumni and Teachers in the Field of Art
28-Dec- 2023


मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं पूर्व छात्र का कला के क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान

 

दिनांक 27 दिसम्बर 2023: परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में विभिन्न कलाओं के क्षेत्र में सम्मानित हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

 

विद्यालय की शिक्षिका सुश्री योग्यता शर्मा ने ग्वालियर म.प्र. शासन द्वारा आयोजित तानसेन समारोह में तबला वादन में भाग लेकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस हेतु उन्हें प्रमाण पत्र व गिनीज़ बुक आई डी प्रदान सम्मान स्वरूप प्राप्त हुई।

 

विद्यालय के शिक्षक श्री भूपेश पाठक जी को दत्त मंदिर मराठी समाज भोपाल द्वारा एक से अधिक वाद्ययंत्रों में दक्षता प्राप्त होने हेतु शॉलश्रीफल व स्मृति चिहृनप्रख्यात तबला वादक श्री किरण पांडे जी द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

कला संस्कृति व साहित्य के संरक्षण व संवर्धन हेतु उल्लेखनीय कार्य करने पर बुंदेलखण्ड समाज विज्ञान शोध संस्थान झाँसी व पंचायत विकास परिषदभोपाल की ओर से शिक्षिका श्रीमती दुर्गा मिश्रा (शास्त्रीय नृत्य कत्थक में) को शॉलश्रीफलप्रमाण पत्र द्वारा कला कुंभ सम्मान से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ।

 

विद्यालय परिवार द्वारा सुश्री योग्यता शर्माश्री भूपेश पाठकश्रीमती दुर्गा मिश्रा को पुष्पगुच्छ एवं विद्यालय के पूर्व छात्र (2014) कैलाश टोपनानी (वर्तमान परिवर्तित नाम) हरजोत सिंह को शॉलश्रीफल व पुष्प गुच्छ द्वारा अभिनय कला के लिए सम्मानित किया गया। कलाकार हरजोत सिंह ने फिल्म चंदू चैम्पियनएनिमलरॉकी और रानी की प्रेम कहानी आदि फिल्मों में अभिनय किया है। हरजोत सिंह मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय के पूर्व छात्र रहें है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की नैतिक शिक्षाओं एवं संस्कारों को दिया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अपनी कला को निखारने के लिए विनम्रता व अनुशासन का मूलमंत्र अपनाएँ। आपने कहा कला-जीवन का आभूषण है जो कि जीवनशैली को सौंदर्य एवं शांति प्रदान करता है।

 

शुभकामनाओं की मंगल श्रृंखला में संस्था उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीसचिव श्री ए.सी. साधवानीसह-सचिव श्री के एल रामनानीवरिष्ठ सदस्य श्री घनश्याम बूलचंदानीकोषाध्यक्ष श्री भगवान दामानीप्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानीअकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानीविद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंहउपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानीशिक्षकगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती कीर्ति राजपूत ने किया।


***********




Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.