Tribute to the martyred soldiers by Shaheed Hemu Kalani Educational Society on the occasion of Vijay Diwas
17-Dec- 2023

*विजय दिवस के अवसर पर शहीद हेमू कालानी एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि*

दिनांक 16 दिसंबर 2023 को शहीद हेमू कलाणी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित  मिठी गोबिन्दराम एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालयों में विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भारतीय सैन्य दल की वीरता, शौर्य एवं बांग्लादेश की स्थापना से परिचित कराना रहा। ताकि विद्यार्थियों में सैनिकों के प्रति आदर और राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध का भाव जाग सके।

इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने सम्‍प्रेषित संदेश में कहा कि देश के सच्‍चे रक्षक सैनिक हैं। सैनिकों के त्याग बलिदान और समर्पण भाव के कारण ही हम सब सुरक्षित हैं। हम सभी को सैनिकों के प्रति सदैव आदर और सम्मान की भावना बनाए रखनी है।

सोसायटी के सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की गौरवशाली विजय का उल्‍लेख करते हुए विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि यदि उन्‍हें सेना की किसी भी इकाई में जाना है तो उन्‍हें अभी से अच्‍छे ढंग से अपनी पढ़ाई करनी पड़ेगी क्‍योंकि सेना में भर्ती के लिये होने वाली परीक्षाओं में भी बहुत कठिन प्रतियोगिता होती है। साथ ही उन्‍होंने विद्यार्थियों को ‘भारत के वीर’ एप डाउन लोड करके अपने सामर्थ्‍य अनुसार शहीद सैनिकों की सहायतार्थ अपना योगदान प्रदान करने हेतु कहा।

मिठी गोबिंदराम विद्यालय के एनसीसी शिक्षक श्री संत चौराहा ने 1971 के इस 13 दिवसीय भारत-पाक युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला तथा इस चुनौतिपूर्ण युद्ध में भारत की जीत तथा पकिस्तानी 93000 सैनिकों के आत्मसमर्पण को भारतीय सैन्य जीवन का स्वर्णिम पल बताया। साथ ही बंगाल की भौगोलिक, राजनीतिक स्थिति से छात्रों का अवगत कराया तथा भारतीय सैनिकों के असीम, शौर्य तथा देश प्रेम को अत्यंत मार्मिक कविता के द्वारा व्यक्त किया।

विजय दिवस के इस अवसर पर प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर भारतीय वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए.सी. साधवानी, संयुक्‍त सचिव श्री के.एल. रामनानी, कोषाध्‍यक्ष श्री भगवान दामानी, वरिष्ठ प्रबंधन सदस्य श्री घनश्‍याम बूलचंदानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबाणी, मिठी गोबिंदाराम के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी, नवनिध की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी, उपप्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी, कोआर्डीनेटर्स,  शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।
*********


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.