118th Incarnation Day Celebration of Paramhans Sant Hirdaram Sahibji
21-Sep- 2023
परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी की 118वीं जयंती के उपलक्ष्य में सेवा, सुमिरन, स्वास्थ्य, शिक्षा, शांति के प्रतीक पाँच दीये प्रज्वलित करने का संकल्प...

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी का 118वां जयंती दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
परोपकार ही जिनके जीवन का उद्देश्य रहा तथा मानव सेवा लक्ष्य, ऐसे संत हिरदाराम साहिबजी को आज विद्यालय में समस्त प्रबंधन, शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा उनके जयंती दिवस पर स्मरण किया गया। 
परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने सम्‍प्रेषित संदेश में अपने गुरू परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के चरणों में वंदन करते हुए अपने संपूर्ण जीवन की उपलब्धियों का श्रेय संतजी को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि गुरूदेव की कृपा ने उनके जीवन को उद्देश्य दिया और वे अपने गुरू के ‘मानव सेवा ही माधव सेवा’  के लक्ष्य की प्राप्ति में संलग्न हो गए। भाऊजी ने कहा कि गुरू का आशीर्वाद जीवन में सदैव फलता है।

संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी जी ने छात्रों को संतजी के प्रेरणा मार्ग पर चलते रहने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संत जी की सदैव इच्छा रही कि समाज के बच्चे संस्कारों से भरपूर शिक्षा ग्रहण कर समाज के उत्थान में सहयोग करें।माता पिता का सत्कार करें, अपने व्यक्तित्व को वास्तविक कुशलताओं से विकसित करें।

संस्था के अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी जी ने भी संत जी से जुड़े अपने संस्मरण को सबके साथ साझा किया कि किस प्रकार संत जी के आशीर्वाद से जीवन को एक नव-गति व सेवा कार्यों हेतु दिशा मिली है।
विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबाणी ने अपने वक्तव्य में संतजी से प्रेरणा लेकर सेवा कार्यों में निरंतरता रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य करते रहिए, परिणामों के बारे में विचार न करें।

विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह जी ने समस्त छात्रों को संत जी के स्मरण में पंच दीपकों को प्रज्वलित करने के लिए कहा और उनके जीवन से सद्कार्यों की प्रेरणा ले अपना जीवन उन्नत करें। विद्यालय के कक्षा 11 वीं के छात्र कृष्णा सितलानी ने सिंधी भाषा मे संत जी का समस्त जीवन वृत्त प्रस्तुत किया। कक्षा छठी, सांतवी व आठवी के विद्यार्थियों कुशल, नक्श, नयन, लक्ष्य, प्रिंस, लवेश वाधवानी ने संत जी के सेवा कार्यों का सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया। कक्षा तीसरी,चौथी व पांचवी के विद्यार्थियों ने सुंदर भजन की प्रस्तुति दी। साथ ही विद्यार्थी ओम ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।

विद्यालय उपप्राचार्य श्रीमती आशा चंगलानी जी द्वारा कृतज्ञता ज्ञापन किया गया, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी शिक्षा के ऊपर सम्पूर्ण एकाग्रता से, लगन से ध्यान देने की बात समझाई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में संत जी की सुंदर झाँकी सज्जा की गई, जिसका निर्माण आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षिका हुमा खान व दुर्गा मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी,  वरिष्‍ठ सदस्य श्री घनश्याम बूलचंदानी,  अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबाणी, विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह, विद्यालय उपप्राचार्य श्रीमती आशा चंगलानी,  कॉडिनेटर्स एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्रगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय शिक्षिका श्रीमती दुर्गा मिश्रा ने किया।
************

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.