Splendid performance of MGPS students in MP AIR SQN NCC BHOPAL
19-Sep- 2023

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्र मोहित ने जीता स्‍वर्ण पदक 


यदि हौंसलों में दम है,

 तो छूने के लिए आसमान की ऊंचाई भी कम है

उपनगर के प्रतिष्ठित विद्यालय मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं एन सी सी (नेवल विंग) के दो विद्यार्थियों का चयन RDC-IGC के अगले स्तर हेतु हो गया है। विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले ये दो विद्यार्थी हैं - मोहित डे व अभिनव शर्मा।

दिनाँक 6 सितंबर 2023 से दिनाँक 11 सितंबर 2023 तक नेशनल केडिट कॉर्प 2 MP AIR SQN NCC BHOPAL  कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैम्प द्वारा आयोजित RDC-IGC में छात्रों ने लिखित परीक्षा(नेवी व सामान्य ज्ञान),शूटिंग इवेंट,ड्रिल व सांस्कृतिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा मोहित डे को उनके इस शिविर के 6 दिवसीय प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट केडिट का स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ तथा अभिनव शर्मा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। दोनों ही छात्र मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लगभग 77 कैडेट्स के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए सर्वश्रेष्ठ 27 कैडेट्स में सम्मिलित हुए हैं। दोनों ही विद्यार्थी अगले स्तर के शिविर हेतु चयनित हो गए हैं।यह विद्यालय के लिए अत्यंत ही ऐतिहासिक पल हैं जबकि एन सी सी के क्षेत्र में किसी विद्यार्थी को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने दोनों ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया कि भारत वर्ष के सर्वोच्च पथ कर्तव्य पथ पर चलने का सुअवसर प्राप्त हो।

संस्था सचिव श्री ए सी साधवानी जी ने भी छात्रों को बधाई दी तथा अगले स्तर के शिविरों हेतु शुभकामनाएं दीं।

अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी जी ने कहा सभी छात्रों को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह जी ने छात्रों की स्वर्णिम उपलब्धि पर बधाई दी तथा विद्यालय के एन सी सी कमांडिंग ऑफिसर श्री संत चौराहा जी को भी कुशल मार्गदर्शन हेतु बधाई दी।

उपप्राचार्य श्रीमती आशा चंगलानी जी ने भी छात्रों को भविष्य की सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.