Teacher's Day Celebration
5-Sep- 2023

शिक्षक दिवस के अवसर पर मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को

परफेक्ट अटेंडस अवार्ड’ से किया गया सम्मानित 

दिनांक 5 सितम्बर 2023 को मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य शिक्षकों के प्रति आभार एवं श्रद्वासुमन ज्ञापित करना रहा। इस अवसर पर अगस्त माह में सतत् रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराके विद्यालय के प्रति कर्तव्य बोध की भावना रखने वाले कक्षा पहली से बारहवी के विद्यार्थियों को सम्मान एवं प्रोत्साहन स्वरूप धनराशि एवं परफेक्ट अटेंडस अवार्ड’ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

संस्था के मार्गदर्शक श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस’ के पावन अवसर पर आत्मीय शुभकामनाएँ संप्रेषित करते हुए अपने संदेश में कहा कि शिक्षक वास्तव में दीप स्वरूप हैंजो अपनी जीवनदायिनी तेजस्विता से छात्रसमाज और राष्ट्र को प्रकाशित कर देते हैं।

इसी श्रृंखला में प्रांजल जैन (कक्षा-तीसरी)कृश हरचंदानी (कक्षा-चौथी)वैभव मेहरचंदानी (कक्षा-सातवी)वैभव लखानी एवं तन्मय शर्मा (कक्षा-दसवी) आदि छात्रों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थी के चहुँमुखी विकास में शिक्षक की भूमिका पर अपने विचार भाषण एवं संस्कृत भाषा में श्लोक प्रस्तुतिकरण द्वारा अभिव्यक्त किए।

शुभकामनाओं की मंगल श्रृंखला में संस्था उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीसचिव श्री ए.सी. साधवानीसह-सचिव श्री के.एल. रामनानीमैनेजमेंट ट्रस्टी श्री घनश्याम बूलचंदानीश्री भगवानदास दामानीअकादमिक डारेक्टर श्री गोपाल गिरधानीप्रशासनिक अधिकारी श्री भगवानदास बाबानीविद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं उप-प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों को आत्मीयमंगल – कामनाएँ  संम्प्रेषित करते हुए उनके सुखद एवं उन्नतिशील जीवन की कामना की।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय शिक्षका श्रीमती अंजू गोगियाश्रीमती दुर्गा मिश्रा एवं कक्षा ग्याहवी के विद्यार्थी कृष्णा सीतलानी द्वारा किया गया एवं आभार ज्ञापन स्कूल कप्तान अमर सोनी द्वारा किया गया।

*********


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.