National Sports Day Celebration
29-Aug- 2023
मिठी गोबिन्दराम स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले विश्वविख्यात महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 29/8/2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस पर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 6वीं से 11वीं तक के लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लेकर खेल दिवस के उत्साह को प्रकट किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर से संस्था के सम्मानीय प्रमुख सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों की दौड़ प्रारंभ की।
लगभग 6 किलोमीटर की मैराथन का प्रारंभ विद्यालय के परिसर से हलालपुर बस स्टैंड तथा पुनः विद्यालय परिसर में आकर समापन हुआ।
परम श्रद्धेय सिद्ध  भाऊजी ने मैराथन में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को हार्दिक बधाई दी तथा खेल के महत्त्व को समझाते हुए जीवन में शारीरिक एवं मानसिक संतुलन बनाए रखते हुए राष्ट्रीय निर्माण में अपना योगदान देने हेतु अपील की।
संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने प्रतिस्पर्धा को अनुशासित एवं निष्ठा के साथ पूर्ण करने हेतु आग्रह किया तथा एक दूसरे के सहयोगी बनकर प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर विजयी होने हेतु शुभकामनाएँ दी।

संस्था के अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी ने अपने संबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है एवं उन्होंने भारत को दासता के दौर में स्वर्ण पदक दिलाकर गौरवान्वित अनुभव करवाया। अतः हर विद्यार्थी को उनके जीवन से खेल के प्रति निष्ठा के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना भी अपने स्वभाव में उतारना चाहिए।

विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं उप-प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने मिनी मैराथन के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी एवं पर्यावरण के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी अपना दायित्वबोध रखते हुए प्लास्टिक के गिलास एवं पॉलिथिन आदि हेतु डस्टबिन का प्रयोग करें।

विद्यार्थियों में मिनी मैराथन को लेकर उत्साह, उमंग, उल्लास देखते ही बनता था। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी क्षमतानुरूप सुंदर प्रदर्शन करते हुए मिनी मैराथन को पूर्ण किया। दौड़ में प्रथम स्थान समीर सिद्दकी (11वीं), दूसरा स्‍थान  सौरांश यादव (8वीं) एवं तीसरा स्‍थान तन्‍मय  सोनकर (8वीं) ने प्राप्त किया। सात अन्य विद्यार्थियों को सांत्वाना पुरूस्कार दिये गये।  दूसरी कड़ी में कक्षा एक से पाँच तक के विद्यार्थियों हेतु आंतरिक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई और विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया।

इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए.सी साधवानी, सहसचिव श्री कन्हैया लाल रामनानी, एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, जीवसेवा संस्‍थान सचिव श्री महेश दयारामानी, श्री थावर वरलानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी, विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह, उप-प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय के स्पोटर्स विभाग का विशेष सहयोग मैराथन हेतु रहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री सृष्टि राज एवं श्रीमती दुर्गा मिश्रा द्वारा किया गया।
*************

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.