House-wise dance competition organised on the occasion of Independence Day
17-Aug- 2023
आज़ादी के अवसर पर सदनवार नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन

परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में संचालित शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान की शाखा मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्‍कूल में विद्यालयीन स्तर पर सदनवार नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन संगीत विभाग के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्‍य सांस्‍कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना रोपित करना, सामूहिक सद्भावना, रचनात्मक कौशल एवं उनके भीतर संचित ऊर्जा को सुदिशा में प्रयोग कर सिखाना रहा। 
इसी श्रंखला में संस्था के श्री ए.सी. साधवानी (सचिव), श्री गोपाल गिरधानी (अकादमिक डायरेक्टर) एवं श्री भगवान बाबानी (प्रशासनिक अधिकारी) ने छात्रों में कलात्मक कौशल को मंच पर मुखरित कर आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों हेतु विद्यार्थियों को सराहा एवं अध्ययन कार्यों को भी ऐसे ही रुचि से स्वीकार करने हेतु प्रेरित किया तथा अनुशासन ही प्रत्‍येक क्षेत्र में विद्यार्थियों को सफलता दिलाने में मुख्‍य भूमिका निभाता है एवं दायित्‍वबोध की भावना विद्यालीन सम्‍मपत्ति का सम्‍मान कर सुरक्षित रखने का भाव सिखाती है। साथ ही इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता एवं समन्वय के गुणों को सुशोभित करती है।
शुभकामनाओं की इसी श्रंखला में विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं उप-प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रतियोगिता हमारे भीतर छिपे हुए गुणों को उभारती है तथा हमें आत्मविश्वास से पोषित करती है। 
इस अवसर पर विद्यार्थी वंश लीलानी, आदित्य पेसवानी (संस्कृत), अमर सोनी (हिंदी) द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कविता पाठ एवं भाषण द्वारा मातृभूमि के प्रति अपने उद्गारों को अभिव्यक्त किया गया एवं  ‘‘भारत छोड़ो आंदोलन’’ नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कक्षावार एकल नृत्य प्रतियोगिता में विजेता रहें प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्‍कार द्वारा सम्‍मनित किया गया। 
अंतर-विद्यालयीन सदनवार प्रतियोगिता के अवसर पर प्रथम स्थान सेफरन हाउस (डॉ. राधाकृष्‍णन सदन), द्वितीय स्थान ब्लू हाउस (साधु वासवानी) एवं तृतीय स्थान पर रेड हाउस (साधू हीरानंद सदन) द्वारा प्राप्‍त किया गया। 
कार्यक्रम का आभार विद्यालय कोर्डिनेटर श्री देवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती दुर्गा मिश्रा द्वारा किया गया।
************


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.