Grandparents of students will hoist the National Flag in Mithi School
14-Aug- 2023
अभिनव प्रयोग: मिठी एवं नवनिध स्कूलों में विद्यार्थियों के दादा-दादी/नाना-नानी करेंगे झंडा वंदन*

सामान्यत: जहाँ स्वतंत्रता या गणतंत्र दिवस पर झंडा-वंदन सेना के किसी अधिकारी, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, शिक्षाविद या नेता द्वारा करवाया जाता है ताकि विद्यार्थी प्रेरित हों. यह परंपरा निश्चित रूप से उचित है जिसका निर्वहन परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद से स्थापित एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में संचालित शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के स्कूलों/कालेजों द्वारा वर्षों से किया जाता रहा है.

इस वर्ष 77वें स्वतंत्रता दिवस पर संस्था के दो प्रतिष्ठित विद्यालयों मिठी गोबिंदराम  पब्लिक स्कूल एवं नवनिध हसोमल लखानी पब्लिक स्कूल एक अभिनव प्रयोग करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने इन स्कूलों के ही विद्यार्थियों के दादा-दादी या नाना-नानी जो कि 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं उनके कर कमलों से 15 अगस्त को सामूहिक रूप से झंडा-वंदन करवाने का निर्णय लिया है. ये वे व्यक्ति हैं जो 15 अगस्त 1947 के उन गौरवशाली एवं सुनहरे पलों के साक्षी रहे हैं जब हमें आजादी मिली थी. इस हेतु समस्त विद्यार्थियों को अपने इन बुजुर्गों से सहमति प्राप्त करने हेतु कहा गया. और यह सुखद आश्चर्य है कि काफी ऐसे बुजुर्गों के नाम सामने आये. 

दोनों स्कूलों ने इन बुजुर्गों के स्वागत एवं सम्मान की विशेष तैयारी की है. विद्यार्थी भी अपने बड़ों द्वारा ध्वजारोहण किये जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. मुख्य कार्यक्रम मिठी गोबिंदराम स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया है.
*********

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.