Aazadi ke Rang Mahotsava
7-Aug- 2023
मिठी गोबिंदराम पब्लिक विद्यालय में आज़ादी के रंग प्रतियोगिता का आयोजन

दिनांक 7 अगस्त 2023 मिठी गोबिंदराम पब्लिक विद्यालय में सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय आज़ादी के रंग उत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों में आजादी के महत्व क्रांतिकारियों की योगदान और देश की अखंडता को सुरक्षित रखने की प्रेरणा देना रहा साथी छात्रों में देश प्रेम की भावना को भरते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करना रहा। 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री गोपाल गिरधारी (अकादमी डायरेक्टर), श्री अजय बहादुर सिंह (प्राचार्य), श्रीमती आशा चंगलानी (उपप्राचार्या) कोऑर्डिनेटर शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

संस्‍था के अकादमी डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आजादी अमूल्य है इसे प्राप्त करने में हमने कई देशवासियों को खोया था। हमें सदा उन देश-प्रेमियों और क्रांतिवीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए जिनके कारण हम सभी आजाद हुए हैं। हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को सदा सुरक्षित रखने का प्रयास करें हम जहां हैं वहीं अपनी जिम्मेदारी को निभाएँ, यही सच्चा देश प्रेम है।

विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को इस कार्यक्रम की बधाई दी उन्होंने कहा राष्ट्रप्रेम हमारा पहला संस्कार है राष्ट्र है तो हम हैं इसलिए छात्रों को अच्छी तरह अध्ययन करके राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।

विद्यालय उपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने कहा कि आज़ादी बिना त्यागभाव से ना तो प्राप्त होती है और ना ही सुरक्षित रह सकती है। अतः इसकी सुरक्षा के लिए हमें अनुशासन का पालन करते हुए मन लगाकर अध्ययन करना है ताकि योग्य छात्र बनकर आप देश का नाम बढ़ा सकें।

श्रीमती कामिनी सोनी शिक्षिका जी ने स्वाधीनता के भावों से भरे प्रसिद्ध नारों से छात्रों को परिचित कराया तथा उनका मर्म भी समझाया।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती मिनी नायर, शिक्षिकगण श्रीमती विंदा गुहे एवं श्री हरीश आसेरी उपस्थित रहें।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती कामिनी सोनी द्वारा किया गया।

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.