Inter House Science Quiz Competition
6-Aug- 2023
*मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय में साइंस क्‍वीज़  प्रतियोगिता का आयोजन*

दिनांक 05 अगस्त 2023 को मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में ‘अंतर-सदन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता’ का आयोजन कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों हेतु ‘विज्ञान विभाग’  द्वारा आयोजित किया गया। जिसका मूल उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक चेतना एवं परिवेश के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर विज्ञान के प्रति रूझान जगाना रहा।

विद्यालय के चारों सदनों में से चयनित प्रतिभागियों ने अपने-अपने सदन का नेतृत्व कर सदन को विजयी बनाने हेतु अथक प्रयास किया। जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता हेतु चार राउण्ड क्रमशः रेपिड फायर, बज़र, विजुअल एवं थीम बेस राउण्ड के द्वारा विजयी सदन का चयन किया गया । साथ ही दर्शकों से भी प्रश्न रचना कर उनके भीतर उत्साह उत्पन्न करने का प्रयास किया गया।
 
इसी श्रृंखला में संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने सभी प्रतिभागियों एवं विज्ञान विभाग को शुभकामनाएँ   संप्रेषित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान अधिगम की प्रक्रिया है। मस्तिष्क को चेतन अवस्था में बनाए रखने हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को नियमित करते रहने से मस्तिष्क क्रियाशील अवस्था में बना रहता है।

 विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं उपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी का अभिमत रहा कि छात्रों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना रोपित करने हेतु यह प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता अति-आवश्यक है जिससे विज्ञान विषय के प्रति गंभीरता एवं रोचकता बनी रहेगी।

 विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री सैयद मकबूल अहमद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विज्ञान‘ विषय का क्रमबद्ध ज्ञान है। प्रत्‍येक छोटी से छोटी क्रियाओं में वैज्ञानिक रहस्‍य  छिपा हुआ है। अत: विज्ञान विषय के माध्यम से हम अपने व्यवहारिक जीवन को वैज्ञानिक आधार देकर सुगम बना सकते है और विज्ञान के प्रति जागरूक रह सकते हैं।
 
‘अंतर-सदन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तInterरीय प्रतियोगिता’ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला सदन - स्वामी दयानंद सदन (ग्रीन), द्वितीय - साधू वासवानी सदन (ब्लू), तृतीय - साधू हीरानंद सदन (रेड) एवं सांत्वना पुरूस्कार - डॉ. राधाकृष्णनन सदन (सेफरेन) रहें.

इस अवसर पर संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी, अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी, विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह, उप-प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी एवं विद्यालय शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.