Sindhi Poetry Competition of Sindhi Sangat (Dubai), Shri Anand Sabdhani awarded Navnidh and Mithi Gobindram school students
3-Aug- 2023
सिंधी संगत(दुबई) की सिंधी कविता प्रतियोगिता में 
नवनिध एवं मिठी गोबिंदराम स्कूल के विद्यार्थियों को आनंद सबधानी ने किया पुरस्कृत

परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी  एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठी गोविंद राम पब्लिक स्कूल के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि सिंधी संगत संस्था दुबई द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सिंधी कविता प्रतियोगिता में दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सिंधी कविता का वाचन किया। इस प्रतियोगिता में पूरे भोपाल शहर के अंतर्गत पाँच मुख्य विजेताओं में से नवनिध विद्यालय की चार छात्राओं मुस्कान वाधवानी 3A,  पीहू सैनानी 3B,  काश्वी मंघनानी 3B, रित्विका तोलानी शाक्या 3C मुख्य पुरस्कार के लिए चुनी गई। एक पुरस्कार के लिए मिठी गोविंद राम स्कूल के छात्र हिमांशु माधवानी 2C को पुरस्कृत किया गया। इन छात्र- छात्राओं को पुरस्कार के रुप में सिंधी संगत द्वारा प्राप्त स्मार्ट वॉच एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गए । इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विद्यालय की 47 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की सिंधी भाषा की शिक्षिका सुश्री सपना लच्छवानी को भी स्मार्ट वॉच से पुरस्कृत किया गया। सुश्री समीक्षा पेशवानी एवं सुश्री सपना लच्छवानी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने यह उपलब्धि प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

पुरुस्कार एवं सम्मान प्रमाणपत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, साबधानी कोचिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी *श्री आनंद सबधानी* के कर कमलों से वितरित किये गए. 

छात्राओं की इस उपलब्धि पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी एवं उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदनी द्वारा छात्राओं को बधाई व आशीर्वाद प्रेषित किया. 

इस अवसर पर संस्था के  सचिव श्री ए.सी. साधवानी, एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी, टी.वी. एंकर श्री मोहित शेवानी, दोनों विद्यालयों के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं सुश्री अमृता मोटवानी, उप प्राचार्य सुश्री रेखा केवलानी एवं आशा चंगलानी कोऑर्डिनेटर सुश्री रीटा आहूजा, शिक्षिकाएं एवं कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थी छात्राएं उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत किया तथा अतिथियों का परिचय देते हुए उनके सिंधी भाषा के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी मातृभाषा से प्यार होना चाहिए। आपने सभागार में उपस्थित अन्य सभी विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित  किया।

श्री आनंद सबधानी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह इस संस्था के लिए परम सौभाग्य की बात है कि सिंधी कविता प्रतियोगिता में शहर के 450 विद्यार्थियों में सबसे अधिक प्रवीष्टियाँ इस संस्था के विद्यार्थियों ने दर्ज कराई। आपने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो पुरस्कार नहीं पा सके हैँ वे अपने आप को हारा हुआ न मानें बल्कि अपने जीत के लिए आगे बढ़ें और इन प्रतियोगिताओं में आगे बढ़कर  हिस्सा लें। कभी दूसरों को गिराने की कोशिश न करें बल्कि सबके साथ मिलकर आगे बढ़ाने का प्रयास करें।

उल्लेखनीय है कि दोनों स्कूलों में सिंधी भाषा की कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं लग रही हैँ और इस भाषा को पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस हेतु सिंधी संगत की प्रमुख दीदी आशा चाँद की प्रेरणा प्रशान्सनीय है. वे समय समय पर पधारकर पालकों एवं विद्यार्थियों को सिंधी भाषा पढ़ने एवं बोलने हेतु प्रेरित करती  रहतीँ  हैँ. कार्यक्रम में सिंधी भाषा के विकास हेतु योगदान के लिए दीदी आशा चाँद का आभार व्यक्त किया गया. 

कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार विद्यालय की शिक्षिका मीनल सिंह ने किया।

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.