Honoring of Teachers and meritorious Students by Bharat Vikas Parishad
6-Jul- 2023
भारत विकास परिषद द्वारा गुरूवंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षकों के विशिष्ट योगदान एवं मेधावी छात्रों का सम्मान

शहर की प्रतिष्ठित संस्था ‘भारत विकास परिषद समाज’ के उत्थान, शिक्षा क्षेत्र में विकास एवं छात्रों में संस्कारों के बीजारोपण हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज उन्मुख में अपना विशेष योगदान देती है। इसी कार्यक्रम के तहत दिनांक 06 जुलाई 2023 को मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय में शैक्षणिक कार्यभार एवं मेधावी छात्रों को सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु ‘‘गुरूवंदन एवं छात्र अभिनंदन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान हेतु विभिन्न मापदण्ड निर्धारण के आधार पर विद्यालयीन शिक्षकगण कोर्डिनेटर श्री ब्रजेश चौरे, श्रीमती नीतू वासवानी, सुश्री निशा थापा एवं श्रीमती सृष्टि सिंह जाट को शॉल, श्रीफल, पुस्तक एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में सत्र 2022-23 सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र कक्षा 10वीं से कृष्णा प्रीतवानी (94.6 प्रतिशत), कक्षा 12वीं से वाणिज्य संकाय में लक्की मुलानी (90.2 प्रतिशत), विज्ञान संकाय से अर्पित पचौरिया (90.6 प्रतिशत) एवं जीव-विज्ञान संकाय से देव असुदानी (87.8 प्रतिशत) को पुस्तक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने हेतु छात्रों का उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष परम श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊजी ने मेधावी छात्रों एवं सम्मानित शिक्षकों को उनकी इस शानदार एवं भव्य उपलब्धि हेतु असीम शुभकामनाएँ संप्रेषित करते हुए उनके भविष्य की उज्ज्वल कामना की।

संस्थान उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए.सी साधवानी, सह-सचिव श्री के. एल रामनानी, एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी, विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह, उप-प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी, सम्मानित शिक्षकों एवं मेधावी छात्रों को उनकी अर्जित इस भव्य सफलता हेतु शुभकामनाएँ संप्रेषित कर उनकी दीप्तिमान जीवन की मंगलकामनाएँ की।

इस सुअवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री कमल प्रेमचंदानी, सचिव श्री दिनेश वाधवानी एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश आसुदानी एवं संस्था के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहें।
***********

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.