SHKES organised Teachers Orientation Program on Naturopathy by Dr.Arjun Tewaniji
8-Jun- 2023

‘’प्राकृतिक तरीकों से ही स्‍वस्‍थ रहता है शरीर और मन’’ – डॉ. टेवानी


शहीद हेमू कालानी सोसायटी के टीचर्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम’ में डॉ. अर्जुन टेवानी का प्राकृतिक चिकित्‍सा पर सशक्‍त व्‍याख्‍यान  


शहीद हेमू कालानी एज्युकेशनल सोसायटी के दिनांक 7 जून से 12 जून तक शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दूसरे दिन संत हिरदाराम योगा एण्‍ड नैचर क्‍योर हॉस्पिटल (आरोग्‍य केन्‍द्र) के डॉ. अर्जुन टेवानी ने ‘’अपने डॉक्‍टर ख़ुद बनें’’ विषय के अन्‍तर्गत शिक्षकगणों को प्राकृतिक चि‍कित्‍सा और अन्‍य चिकित्‍सा पद्धतियों के अंतर को बताते हुए और प्राकृतिक चि‍कित्‍सा से होने वाले लाभों से अवगत कराते हुए बताया कि इस पद्धति में चिकित्‍सा बिना किसी दवाई के प्राकृतिक तरीके से की जाती है। इसके साथ ही उन्‍होंने प्रतिभागियों को अपने घर पर उपलब्‍ध साधनों से बिना किसी अतिरिक्‍त व्‍यय के स्‍वयं ही प्राकृतिक चिकित्‍सा पद्धति से अपनी तथा परिवार वालों की चिकित्‍सा करने के विषय में भी ज्ञान प्रदान किया। उपस्थित शिक्षकगणों में से बहुत बड़ी मात्रा में प्रतिभागियों ने सक्रियता से भाग लेते हुए विभिन्‍न बीमारियों हेतु उपयुक्‍त इलाज के संबंध में डॉ. टेवानी से जानकारी ली और प्रश्‍न किये। श्री टेवानी ने सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर देकर शिक्षकगणों को संतुष्‍ट किया। उन्‍होंने प्राकृतिक चिकित्‍सा जैसे वृहद एवं जटिल विषय को रोचक तरीके से प्रस्‍तुत किया। इस हेतु उन्‍होंने चार्टोंबाथ टबोंविभिन्‍न प्रकार के जूसों तथा प्राकृतिक चिकित्‍सा में उपयोग में आने वाले घरेलू खाद्य पदार्थों जैसे अदरकलहसुनसौंठ आदि को भी प्रदर्शित किया।

इस कार्यक्रम में श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी विशेष रूप से पूरे समय उपस्थित रहे। इसके साथ ही सोसाइटी के श्री हीरो ज्ञानचदांनी (उपाध्यक्ष)श्री ए.सी. साधवानी (सचिव)श्रीमती जयश्री मूर्ति (अकेडेमिक हेड)श्री गोपाल गिरधानी (डॉयरेक्‍टर अकेडेमिक्स ), मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंहउपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानीनवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या एवं उप प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी एवं श्रीमती रेखा केवलानीसी.एच.आई.गांधीनगर की प्राचार्या श्रीमती प्रिया जैन शर्माविद्यासागर पब्लिक स्‍कूल की प्रधानाध्यिापिका श्रीमती मिष्‍ठी वासवानी एवं केवलराय चैनराय पब्लिक स्‍कूल के प्राचार्य श्री राजेश लालवानीकोआर्डीनेटर्स एवं संस्‍था के आठों स्‍कूलों के लगभग 200 गुरुजन उपस्थित रहे।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.