Special Assembly on the first day of the New Academic Session 2023-24
4-Apr- 2023

*अपने माता-पिता के प्रति निष्ठा पूवर्क भाव रखते हुए अच्छी शिक्षा प्राप्त करें - श्रद्धेय भाऊ जी*


मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में नवीन अकादमिक सत्र का आरंभ


दिनांक 04.04.2023 को मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में नवीन अकादमिक सत्र का आरम्भ अदम्य उत्साह से हुआ।


स्कूल असेंबली में परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया । उन्होंने अपने उद्धबोधन में विद्यालय के छात्रों को जीवन के सार्थक उद्धेश्यों से अवगत कराया और अपने माता-पिता के प्रति पूर्ण समर्पण से, श्रद्धा से, निष्ठा पूवर्क भाव रखते हुए अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता लाने के लिए अपने मन को सार्थक कार्यों में लगाएँ। बुरे कार्यों व बुरे वचनों से बचने का प्रयास करें. छात्र प्रातः काल अपने माता पिता को "पंचांग प्रणाम" करके स्कूल आएं. प्रथम दिन से ही पढ़ाई में जुट जाएँ. टाइम टेबल बनाके पढ़ाई करें. प्रातःकालीन पक्षियों को दाना-पानी देना, सांयकाल आरती करना, अपने माता पिता का कहना मानना आदि गुणों से आपकी पढ़ाई में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. 


शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी के सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों को नए अकादमिक सत्र हेतु शुभकामनाएँ दी तथा नव नियुक्त प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह का परिचय कराया। 


प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों के समक्ष ऊर्जा व ओज से परिपूर्ण उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में तीन बातों का अत्याधिक महत्व है - ड्रीम, डेयर एवं डिसिप्लिन। जीवन को सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि उद्देश्य पूर्ण और सार्थक सपने देखे जाएँ और उन सपनों को पूरा करने के लिए अत्यन्त आवश्यक है हमारा साहस.  साहस इस बात का कि जो सपने हमने देखे हैं हम उन्हें पूरा कर सकें. इन सब के लिए आवश्यक है कि हमारा जीवन अनुशासन से परिपूर्ण रहे जिससे हम बहुत सफलतापूर्वक अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि कल कभी नहीं आता. जो व्यक्ति टालमटोल करके आज का काम कल पर टालता है वो अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकता. जीवन में यदि आपने अनुशासन को अपना लिया तो बाकी सब सफलतायें स्वतः ही आपके पास आ जायेंगी. उन्होंने अंग्रेजी भाषा बोलने पर भी बल दिया. 

प्रार्थना सभा में विद्यालय में नव नियुक्त शिक्षकों श्री अजय गोबिन्दानी(पीजीटी इकोनॉमिक्स),श्री तुशार अग्रवाल(पीजीटी अकाउंटेंसी)एवं श्री शुभम वर्मा(पीआरटी आर्ट्स एन्ड क्राफ्ट्स) का विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। साथ ही उन शिक्षकों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती दिवस पर उत्कृष्ट नाटक की प्रस्तुति में कलाकार की भूमिका का निर्वहन किया था। इनमें श्री राज रायसिंघानी, श्री संत चोरहा, श्री हरीश असेरी, श्री प्रवीण समुद्रे, श्री राकेश पाटिल एवं सुश्री हुमा खान सम्मिलित हैं।


इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सह-सचिव श्री के एल रामनानी एवं अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी ने भी सभी छात्रों को नवीन सत्र हेतु शुभकामनायें दीं

विद्यालय उपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी की उपस्थिति हम सभी के लिए अशीर्वाद की तरह है तथा उनके वचन हमें जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। विद्यार्थियों को भाऊजी के वचनों को आत्मसत करके अपना जीवन सफल बनाना चाहिए.

******


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.