हेल्पेज इंडिया ने सर्वाधिक दानराशि प्रदान करने वाले मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के बच्चों को किया सम्मान
14-Feb- 2023
हेल्पेज इंडिया ने सर्वाधिक दानराशि प्रदान करने वाले मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के बच्चों को किया सम्मान

शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बुजुर्ग लोगों के सहायतार्थ कार्य करने वाली संस्था हेल्पेज इंडिया को अपने जेब खर्च से बचाकर रु. 70,350/- (रूपये सत्तर हजार तीन सौ पचास) की जो राशि जमा की गई थी, उनमें से सर्वाधिक विषेष सहयोग प्रदान करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों नमन आसनानी (कक्षा पहली, रू.2500), मनन रंगवानी (कक्षा सातवी, रू.2100), यतीन दरयानी (कक्षा तीसरी, रू.1100) एवं विद्यालय शिक्षिकाओं आदरणीया सुश्री कोमल रामचंदानी, श्रीमती प्रतिभा दुबे एवं श्रीमती कामिनी सोनी को हेल्पेज इंडिया द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर हेल्पेज  इंडिया की प्रतिनिधि सुश्री अनुराधा मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हेल्पेज  इंडिया वृद्धजनों हेतु कई सेवा कार्य कर रही है। जिसमें वृद्धजनों की नेत्र-ज्योति की समस्याओं का निदान, दवाइयाँ, राशन आदि का वितरण एवं वृद्धाश्रमों का संचालन आदि में महत्वपूर्ण योगदान देना है।

इस अवसर पर हेल्पेज  इंडिया की प्रतिनिधि सुश्री अनुराधा मिश्रा द्वारा स्कूल के विषिष्ट सहयोग हेतु विद्यालय प्राचार्या श्रीमती आषा चंगलानी को ट्राॅफी एवं अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी जी को शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि हेल्पएज इंडिया भारत में एक धर्मनिरपेक्ष, गैर-लाभकारी संगठन है, जो 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत है। 1978 में स्थापित, संगठन ‘वंचित वृद्ध व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार और उनकी देखभाल’ के लिए काम करता है।

इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 7वीं के छात्र ईषान गर्ग, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले कक्षा 9वीं के हिमांषु लखानी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 5वीं के लक्ष्य वाजपेयी को भी पुरुस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थी प्रतिभागी रहे।
गायत्री शक्ति पीठ निरंतर कई वर्षों से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, अध्यात्म, देषभक्ति व अपनी भारतीय संस्कृति के मूलरूपों तथा विषेषताओं से परिचित करता रहा है।

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.