मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूलों के विद्यार्थियों एवं गुरुजनों ने वनवासियों हेतु दाल व चावल का दान किया
30-Jan- 2023
*नवनिध और मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूलों के विद्यार्थियों एवं गुरुजनों ने वनवासियों हेतु दाल व चावल का दान किया*

परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद और उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में संचालित शहीद हेमू कलानी एजूकेशनल सोसायटी का उद्देश्य सदैव से असहाय ज़रतमंद लोगों की सहायता करना रहा है एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी विविध गतिविधियों के माध्यम से इन्हीं संस्कारों को छात्र-छात्राओं में रोपित करते रहते हैं। 

इन्‍हीं संस्‍कारों से प्रेरित प्रति वर्ष की भांति शहीद हेमु कालानी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के गुरुजनों व विद्यार्थियों द्वारा वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत प्रांत को खिचड़ी (कच्चे दाल व चावल) का दान मकर संक्रंति के अवसर पर किया गया। वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत नगरीय प्रमुख श्री कमल प्रेमचंदानी की प्रेरणा से किये गये इस पुनीत कार्य अंतर्गत एकत्रित किये गए लगभग 5 किंवटल कच्चे दाल व चावल बोरियों में भरकर श्री कमल प्रेमचंदानी की उपस्थिति में वनवासी कल्‍याण परिषद, भोपाल के श्री सुमित पंवार को स्‍कूल के विद्यार्थियों एवं गुरूजनों द्वारा सौंपे गये। इस दान-कार्य मेँ शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी ने भी सहयोग किया. 

उल्लेखनीय है कि वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत प्रांत विगत कई वर्षों से वनवासी क्षेत्र में छात्रावास, स्वाबलंबन शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अनेक आयामों के माध्यम से जनजातीय बंधुओं के बीच में कार्य करता आ रहा है । उनके छात्रावासों में आवासीय छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क भोजन, शिक्षा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ परिषद द्वारा की जाती है। प्रति वर्ष कई स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों द्वारा अपने घर से दाल-चावल लाकर परिषद को दान किया जाता है। इससे परिषद द्वारा संचालित छात्रावासों में वर्ष भर हेतु निःशुल्क भोजन की व्यवस्था होती है। 

अपने सम्‍प्रेषित संदेशों में संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ,उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी ,सचिव श्री ए.सी. साधवानी ,सह सचिव श्री के.एल. रामनानी, श्री महेश भोजवानी, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी, मिठी गोविंद राम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुश्री आशा चंगलानी, संस्था के अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबाणी व सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को दान का महत्व समझाते हुए इस पावन कार्य में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया ताकि छात्र-छात्राओं के मन में जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के भाव जागृत हों एवं वे दान के महत्व को समझें।
********

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.