प्रेरणादायी सत्र का आयोजन
14-Jan- 2023
  मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में प्रेरणादायी सत्र का आयोजन
“छात्र बड़ों से आशीर्वाद लेकर स्‍कूल आए -श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी”

छात्रों में सद्गुणों का विकास करने हेतु कक्षा पहली से तीसरी के छात्रों के लिए प्रेरणादायी सत्र का आयोजन ब्रह्मलीन परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के शुभाशीष एवं संस्था के प्रेरणा पुरुष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में दिनांक 04.01.2023 को कक्षा-पहली, 12.01.2023 को कक्षा-दूसरी एवं 14.01.2023 को कक्षा-तीसरी के विद्यार्थियों हेतु मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में सद्गुणों का विकास करने हेतु अभिप्रेरक सत्र का आयोजन किया गया ।
श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने छात्रों को संबोधित करते हुए पूछा कि आप में से कौन-कौन अपने बड़ों से आशीर्वाद लेकर स्कूल आता है उन्होंने छात्रों को पंचांग प्रणाम की मुद्रा बताएं एवं छात्रों से कहा कि यही सही तरीका है हमेशा ऐसे ही अपने बड़ों से आशीर्वाद लें उन्होंने छात्रों को सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने के फायदे, अनाज को अंकुरित करने का तरीका एवं उसे खाने के फायदे, अच्छी संगति में रहना, भोजन को चबा चबा कर खाना, व उसे व्यर्थ ना करना, चिड़ियों को दानादृ पानी देना आरती करना आदि सींख छात्रों को दी।
कोऑर्डिनेटर श्रीमती मिनी नायर ने विद्यार्थियों को सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम चिड़ियों के लिए दानादृ पानी की व्यवस्था करना, बड़ों से आशीर्वाद लेना, भगवान की प्रार्थना करना, मां को अपने सबसे अच्छी मित्र बनाना एवं उनसे अपनी सारी बातें साझा करना, घर के छोटे-छोटे कामों में मां का हाथ बटाना, अनावश्यक चीजों के लिए जिद ना करना, अपने गुरुओं का सम्मान करना बड़ों की बात मानना, शाकाहारी तथा पौष्टिक भोजन अपने आहार में शामिल करना, जरूरतमंद लोगों की मदद करना आदि बातें बहुत ही व्यवहारिक रूप से छात्रों को समझाई। 
सत्र के अंत में छात्रों से प्रश्न पूछे गए एवं उनके सही उत्तर देने पर उन्हें सिद्ध भाऊजी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
अंत में सभी छात्रों एवं शिक्षकों को परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा आशीर्वाद स्वरुप ड्राइंगदृकलर व पेन भेंट किए गए।

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.