Swami Vivekananda Jayanti Celebration
12-Jan- 2023

*व्यक्तित्व निर्माण के लिए लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें - डॉ राजकुमारी चोटरानी*

*मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई।*

परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीष एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी की प्रेरणा से मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में दिनांक 12.01.2023 को स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया।

संस्था के प्रेरणापुंज परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने सम्‍प्रेषित संदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल वचन ''उठो जागो और तब तक नहीं रूको, जब तक लक्ष्‍य ना प्राप्‍त हो जाए'' को जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने विवेकानंद जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रात: काल का समय शैक्षणिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए सर्वोत्‍तम है अत: छात्र अध्‍ययन के लिए प्रात: काल का समय सुनिश्‍चित कर एकाग्रता से अध्‍ययन करें एवं मोबाइल का प्रयोग आवश्‍यकता अनुसार ही करें।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ (श्रीमती) राजकुमारी चोटरानी जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर पर विश्वास आपको आंतरिक मजबूती देता है, सदैव ईश्वर पर भरोसा रखें। उन्होंने कहा आप सब विवेकानंद बनेंव्यक्तित्व निर्माण के लिए लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें,  ईश्वर के प्रति कृतज्ञ रहें उन्हें धन्यवाद दें शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ रहें,  सभी की सेवा करेंएक दूसरे से प्रेम करें सत्‍य बोलें विनम्र रहे,  स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

इसी कढ़ी में उन्होंने कहा कि '' मैं अकेला नहीं हूंईश्वर मेरे साथ हैजब ईश्वर मेरे साथ है तो मुझे किस बात का डर है'' प्रार्थना सामूहिक रूप से करवाईतथा साधु वासवानी मिशन द्वारा आशीर्वाद स्वरुप सभी छात्रों को 'मीरा' पुस्तक भेंट दी।

शहीद हेमू कालाणी एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीसचिव श्री ए.सी. साधवानी एवं सह-सचिव श्री के एल रामनानी प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबाणीएजुकेशनल हेड श्री गोपाल गिरधाणी व प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा प्रस्‍तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विवेकानंद जी के नैतिक मूल्‍यों को जीवन में सर्वोपरि बताया।  

विद्यालय प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने अपने वक्‍तव्‍य में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी अपने गुरू रामकृष्‍ण परमहंस से प्रभावित थे जिनसे उन्‍होंने सीखा कि ''सभी जीवों में परमात्‍मा का अस्तित्‍व है'' अत: मानव सेवा द्वारा ही ईश्‍वर को प्राप्‍त किया जा सकता है। छात्र सेवा भाव को अपने जीवन में विशेष स्‍थान दें उन्‍होने कहा कि ''हम स्‍वयं अपने भाग्‍य के निर्माता हैं''

आयोजन की इसी श्रृंखला में विद्यालय के छात्र सौभाग्य गंगारमानी ने स्वामी विवेकानंद जी के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जी महान विचारकमानवता प्रेमीएवं राष्ट्र भक्त थे। वे आध्यात्मिकता के क्षेत्र में भारत के युगपुरुष हैं। विवेकानंद जी दूरदर्शी थे तथा वे मानव कल्याण के प्रेरक भी हैं। कक्षा छठवी के छात्र आनंद वीधानी ने विवेकानंद जी के सुविचारों से परिचित करवाया। इसी कढ़ी में कक्षा सातवीं के छात्र हर्ष वर्मा ने भी उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मन की एकाग्रतासकारात्मक सोच आपके आत्म निर्माण एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक है। कक्षा चौथी के छात्र कृष ने विवेकानंद जी के सुविचारों सं परिचित कराया कि हमे स्‍वयं पर विश्‍वास रखना चाहिए। 

कार्यक्रम की सार्थक रूपरेखा संगीत विभाग की वरिष्‍ठ शिक्षिका श्रीमती सीमा तारेश्री भूपेश पाठक एवं सुश्री योग्‍यता द्वारा क्रियान्वित की गई। सूर्य नमस्‍कार श्री मुकेश तूरियाश्री संत चौरहा और श्री राकेश पाटिल के मार्गदर्शन में कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्रों द्वारा प्रस्‍तुत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती विशिका पंजवानी द्वारा किया गया ।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.