Exhibition Anahad organized in MGPS School
7-Jan- 2023
मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय में प्रदर्शनी ‘अनहद’ का आयोजन
कला जीवन की सुंदरता है - श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी

दिनांक 7 जनवरी 2023 को परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीष एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के पावन सानिध्य में कलाशिल्प, संगीत एवं भाषा संदर्भित कला प्रदर्शनी ‘अनहद’ का भव्य आयोजन पी.टी.एम. के अवसर पर किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में कलागत अंतर्निहित प्रतिभाओं को निखारने रहा ताकि छात्रों में कलात्मक, रचनात्मक और कला की सराहना की भावना रोपित करना रहा। साथ ही भाषा कौशल की विविध विधाओं से परिचय कराना रहा है। छात्रों एवं टीचर्स ने प्रदर्शनी को अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से प्रदर्शित किया । साथ ही इस प्रदर्शनी को देखकर अभिभावकगणों ने छात्रों एवं टीचर्स की भूरी-भूरी प्रशांसा की ।

इस भव्य प्रदर्शनी में संगीत विभाग के शिक्षक श्रीमती सीमा तारे, सुश्री योग्यता शर्मा, श्री भूपेश  पाठक जी के निर्देशन में वादन गायन नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।  छात्रों ने वादन की विविध परकशन अर्थात  विविध अनुपयोगी वस्तुओं जैसे नारियल के खोल, बाल्टियां, बोतल के ढक्कन आदि से स्वर लहरियां उत्पन्न कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। गायन एवं एकल  डांस की प्रस्तुतियां भी दी गई।

कला विभाग की शिक्षिका हुमा खान के निर्देशन में छात्रों ने कलात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन किया। तथा भाषा शिक्षिका श्रीमती शशि नाथ के निर्देशन में अंग्रेजी, हिंदी एवं संस्कृत भाषागत विविध-विधाओं जैसे स्वरचित कविता लेखन, रचनात्मक लेखन, संवाद लेखन, विज्ञापन लेखन, लघु कथा लेखन आदि के प्रदर्शन के साथ भाषा को सरल बनाने के नवीनतम आयामों को प्रदर्शित किया गया ।  जिसमें श्रीमती दुर्गा मिश्रा, श्रीमती निशा थापा, श्रीमती अंजली भारती, श्रीमती मधु आसुदानी, श्रीमती नीतू यादव, श्रीमती निशा सिंह एवं श्रीमती सोनी ग्वालानी आदि टीचर्स ने भी प्रदर्शनी के माध्यम से भाषा के सरल प्रयोग बताऐं।    

इस प्रदर्शनी का परंपरागत उद्घाटन श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी छात्रों एवं शिक्षकों के कलात्मक प्रदर्शन कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कला जीवन को सौदर्य से भरती है, मानसिक स्वास्थ्य, प्रसन्नता, स्फूर्ति प्रदान करती है । विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं पाठ्य सहगामी क्रियाएं अध्ययन को प्रभावपूर्ण बनाती है। इससे सभी छात्रों को किसी न किसी क्षेत्र में आगे आने का अवसर अवश्य प्राप्त होता है उन्होंने सभी छात्र एवं शिक्षकों को आशीर्वाद स्वरुप पेन भेंट किए।

संस्था उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी ने अपने वक्तव्य में छात्रों को प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी तरह अध्ययन के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों में अपनी सहभागिता अवश्य दें।

संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने विद्यार्थियों की कलात्मक गतिविधियों की सराहना की तथा छात्रों को इसी तरह कला के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए अभी प्रेरित किया।

विद्यालय प्रचार्या श्रीमती आशा चंगलानी में सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कला जीवन का अनिवार्य अंग है तथा कलात्मक गतिविधियों से छात्रों का व्यक्तित्व निखरता है अध्ययन के प्रति रुझान उत्पन्न करने में सहायक है कलात्मक गतिविधियों के साथ प्रशिक्षण सदैव रोचक एवं प्रभावपूर्ण होता है इसलिए शैक्षणिक गतिविधियों में कलर का स्थान महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी (अध्यक्ष), श्री हीरो ज्ञानचंदानी (उपाध्यक्ष) श्री ए सी साधवानी (सचिव), श्री गोपाल गिरधारी (एकेडमिक डायरेक्टर), श्री भगवान बाबानी (प्रशासनिक अधिकारी), श्री भगवान दामानी (संस्था सदस्य), श्रीमती आशा चंगलानी (प्राचार्या), कोऑर्डिनेटर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थियों के साथ पालकगण भी उपस्थित रहे।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.