जीवन अमूल्य है, इसे दुर्घटनाओं में गवाएँ नहीं - गोपाल गिरधानी
मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय में नवदुनिया यातायात सुरक्षा शपथ अभियान कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 9 दिसम्बर 2022 को मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय में म.प्र. शासन व्यवस्था के तहत यातायात सुधार अभियान में नवदुनिया समाचार पत्र द्वारा देश व्यापी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रशासनिक स्तर पर यातायात के नियमों की जानकारी देना तथा उन नियमों का पालन करने जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लायसेंस की अनिवार्यता, जेब्रा क्रॉसिंग नियमों का पालन आदि से अवगत कराना रहा जिससे सड़क दुर्घटनाओं से विद्यार्थियों बचाव हो सके।
इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी के अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के पालन के प्रति सचेत किया तथा विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवार, समाज और देश की धरोहर हैं। इसलिए वाहन चलाते समय कोई भी असावधानी या यातायात के नियम की अनदेखी न करें जिससे आप दुर्घटना का शिकार हों और न ही किसी दूसरे की भी जान को खतरे में डालें। विद्यार्थीवर्ग वाहन चलाते समय वाहन की गति संतुलित रखें और मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल न करें। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी सीख दी की हमारा रक्त शरीर में बहे, सड़कों पर नहीं। उन्होने प्रशासन और नवदुनिया प्रेस समिति के इस देश व्यापी यातायात शपथ सुरक्षा अभियान की सराहना की तथा उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाते हुए कहा कि शपथ को मात्र दोहराना नहीं है बल्कि इसे आत्मसात करना है। हम सभी का जीवन अमूल्य है इसे कभी न भूलें।
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन जीवन का पहला संस्कार है अतः विद्यालय नियमों का पालन छात्र की अकादमिक उत्कृष्टता को शत-प्रतिशत बढ़ाता है। इसी तरह यातयात के नियमों का पालन अनुशासन के साथ करके सभ्य नागरिक होने का प्रमाण अवश्य दें।
इसी क्रम में विद्यालय शिक्षिका सुश्री मोहिनी सीरवानी को छठवें सिंधी अन्तर्राष्ट्रीय कविता पाठ प्रतियोगिता में पहली से तीसरी तक से छात्रों की सक्रिय सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया।
साथ ही विद्यालय शिक्षिका श्रीमती रंजीता फुलवानी के मार्गदर्शन में छात्र सिद्धार्थ जैन, गुलशन आसवानी को जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक 2021-22 विज्ञान प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
इस अवसर पर संस्था के प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी, कॉर्डिनेटर्स, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका श्रीमती विंदा गुहे द्वारा किया गया।
News And Events
|
Achievement:Students of Mithi Gobindram Public School awarded for outstanding perform
4-Dec- 2024
|
Annual Function-2024: A Grand Celebration
27-Nov- 2024
|
Inspirational session- Importance of Aarti organized at Mithi Gobindram Public School
16-Sep- 2024
|
Career Counseling and Motivational Session
13-Sep- 2024
|
Teachers Day Celebration
5-Sep- 2024
|
Achievement: Student Daksh Nayak won gold medal in state level under-14 Roll Ball ska
28-Aug- 2024
|
Shri Krishna Janmashtami Celebration
26-Aug- 2024
|
Solo Dance Competition
24-Aug- 2024
|
Orientation Program on Career Counseling
24-Aug- 2024
|
Achievement: Selection of student Daksh Nayak at district level for Roll Ball skating
23-Aug- 2024
|