Annual Function 2022
26-Nov- 2022


मन के जागृत होने पर ही विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं - श्री विकास कुमार अग्रवाल

मिठी गोबिंदराम एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूलों के वार्षिक उत्सव में हुए उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम

संत हिरदाराम नगरशनिवार दिनांक 26.11.2022: 

परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी की असीम अनुकम्पा एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालानी एज्यूकेशनल सोसायटी का 27वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत आज अंतिम दिन संस्था द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूलकरोंद के वार्षिक उत्सव सम्मलित रूप से संत हिरदाराम ऑडिटोरियम में मनाए गए जिसमें मुख्य अतिथि थे सी. बी. एस. ई.क्षेत्रीय कार्यलय भोपाल के रीजनल ऑफिसरश्री विकास कुमार अग्रवाल। उल्लेखनीय है कि सी.बी.इस.ई. से सम्बद्ध मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल मेंजो कि कक्षा पहली से 12वीं तक हैलगभग 1500 बालक और केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के लगभग 1200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। दोनों स्कूलों में पावन संस्कारो से युक्त उत्कृष्ट शिक्षण की व्यवस्था है।

अपने स्वागतीय उद्बोधन में संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने संत हिरदाराम साहिबजी व श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा शिक्षास्वास्थ्य व मानव सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों पर प्रभावी ढंग से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए जा रहे हैं साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय व आरोग्य केन्द्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मानव कल्याण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में इन संतों के योगदान के कारण ही शासन द्वारा इस उपनगर का नाम बैरागढ़ से संत हिरदाराम नगर कर दिया गया है।

मुख्य अतिथि श्री विकास कुमार अग्रवाल ने संस्था के 27वें स्थापना दिवस और स्कूलों के वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज की तिथि की विशिष्टता है कि 26 नवम्बर 1949 को हमने अपने संविधान को आत्मसात किया। आज ही नेशनल मिल्क डे भी मनाया जाता है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए कहा कि CBSE ने अपने 93 साल के सफर में अपने शैक्षणिक स्तर को बढ़ाया है। आज देश में लगभग 29000 और विदेश में 250 स्कूल सी.बी.एस.ई. से संबद्ध हैं,  रीजनल कार्यालयों की संख्या 17 है। नई शिक्षा पद्धति के अनुसार सभी शिक्षकों को सी.बी.एस.ई. द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण दे रहे हैं और नवनिध और मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल इस कार्य में अग्रणी हैं जैसा कि प्राचार्य के वार्षिक प्रतिवेदन से स्पष्ट है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांत वाक्य उठो, जागो और लक्ष्य को प्राप्त करने तक विश्राम न करो की विस्तृत व्याख्या करते हुए छात्रों को अभिप्रेरित किया कि ज्ञान का मार्ग अत्यंत दुर्गम है। मन चंचल है जो आज के वातावरण के कारण भटकता है अतः विद्यार्थी जब मन को जागृत करेंगे और शिक्षकों के लिए उनमें श्रद्धा होगी तभी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने संस्था के विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण के साथ संस्कारों के बीजारोपण किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने दोनो स्कूलों नवनिध और मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल का भी भ्रमण किया।

इस अवसर पर टोरोंटो (कनाडा) से परमहंस संत जी के अनुयायी, सफल व्यवसायी, प्रेरक वक्ता एवं हमारे दान-दाता श्री सुनील तुलसियानी विशेष रूप से पधारे। उन्होंने अपने उद्धबोधन में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदैव ऐसे लोगों के सम्पर्क में रहें जो आपको आगे बढ़ने में प्रेरित करें क्योंकि आप वो सब कुछ कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। यदि जीवन में सफल होने पर  आपके पास धन आ रहा है तो निश्चित मानिए कि वह प्रभु की कृपा से किसी सद्कार्य के लिए आ रहा है। इसलिए क्षमता अनुसार दूसरों की मदद करें क्योंकि इससे आपको आंतरिक खुशी प्राप्त होगी।

इस अवसर पर परम श्रद्धेय भाऊजी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि आज हम भाग्यशाली हैं कि अतिथियों के रूप में दो ज्ञानी व्यक्तित्व हमारे बीच में हैं। छात्र जीवन में अकादमिक श्रेष्ठता तो आवश्यक है इसके साथ ही पावन संस्कार व्यक्ति को सुयोग्य नागरिक बनाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में टीम भावना, आत्मविश्वास, कला के प्रति रुझान, लीडरशिप आदि व्यक्तित्व विकास के गुण आते हैं। विद्यार्थियों का स्कूल जीवन ही उनके भावी जीवन की नींव है। इसे बौद्धिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए व्यायाम, अंकुरित अनाज, पौष्टिक आहार, अच्छी संगति, माता-पिता, गुरूजन एवं बड़ों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भावए विनम्रता, जीव दया, करूणा भावए ईश्वर से जुड़ाव आवश्यक गुण हैं। ये गुण विद्यार्थियों में स्कूलों में विभिन्न सत्रों के माध्यम से रोपित किये जाते हैं। पालकों से निवेदन है कि घर पर इन संस्कारों को पोषित करें ताकि आपको अपने बेटों एवं बिटियाओं पर गर्व हो।

स्कूलों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्या, श्रीमती आशा चंगलानी ने  विद्यालय के छात्रों की अकादमिक उत्कृष्टता के साथ ही विविध क्षेत्रों में जैसे खेल, चित्रकला, मार्शल आर्टइंस्पायर अवार्ड आदि की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। विद्यालय का वार्षिक परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। पूर्व छात्र डॉक्टरइंजीनियरचार्टड अकाउंटेंट्स बने हैंऔर कई बैंकोंमल्टिनेशनल कम्पनियों एवं सरकारी नौकरियों में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। स्कूल का परिसर सी.सी.टी.वी. केमरा और चौबीसों घण्टे सुरक्षा गार्डों से सुरक्षित है। संस्था की स्वयं की बसों में केमरेजी.पी.एस. सिस्टमस्पीड गवर्नरपुलिस द्वारा प्रमाणित चरित्र वाले ड्राईवरों और हेल्परों की व्यवस्था है। शीघ्र ही स्कूल में अटल टिंकरिंग एवं रोबोटिक्स लैब की स्थापना होगी जिससे छात्रों की वैज्ञानिक रूचि को बढ़ावा मिलेगा।  

इस अवसर पर संगीत विभाग तथा सांस्कृतिक समिति के शिक्षक सदस्यों के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्‍य संगम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रमुख प्रस्तुतियां थीं मध्य प्रदेश से लगे हुए राज्यों के लोकनृत्यमार्शल आर्टस्योगासिंधी डाँसमोबाइल से सद्पयोगजिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए.सी. साधवानी, सह.सचिव श्री के. एल. रामनानी, कोषाध्यक्ष श्री हीरो केसवानी, एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी, संस्था सदस्य श्री भगवान दामानी, श्री मनोहर वासवानी, श्री के.एल. मोटवानी, श्री महेश भोजवानीजीव सेवा संस्थान के सचिव श्री महेश दयारामानी,  गणमान्य नागरिक, श्री कमल प्रेमचंदानी, श्री राजकुमार मूलचंदानी, डॉ. गुलाब टेवानी,  नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की उप.प्राचार्य श्रीमती रेखा केवलानी, केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश लालवानी, विद्यासागर पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्‍यापिका श्रीमती मिष्ठी वासवानी, संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती डालिमा पारवानीमुकिता इंटरनेशल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वर्षा त्रिपाठीसम्मानीय अभिभावक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।

संस्था द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह, पुस्तकें, सरोपा एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। सभी के लिए यह दिन ऊर्जा एवं उत्साह से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती प्रमिता दुबे परमार ने किया एवं आभार नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी द्वारा दिया गया। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.