गरबा महोत्सव आयोजन
29-Sep- 2022
नवरात्रि पर्व आध्यात्मिक उन्नति और नारी शक्ति के प्रति आदर एवं सम्मान का पर्व - सिद्ध भाऊजी

मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय में गरबा महोत्सव का आयोजन

दिनांक 29 सितंबर 2022: परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में संचालित शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में आदि शक्ति मां भगवती के प्रति अगाध प्रेम, विश्वास और श्रद्धा से परिपूर्ण गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सृष्टि की संचालक आदिशक्ति माँ दुर्गा के नौ स्वरूप की आराधना के साथ ही नारी-शक्ति के प्रति श्रद्धा का भाव जगाना रहा। अपनी अध्यात्मिक और मानसिक शक्ति संचय करने के लिए संयम, नियम, योग साधना का पालन करना ही नवरात्रि पर्व का महत्व है।

श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने संप्रेषित संदेश में सभी को नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व आध्यात्मिक उन्नति और नारी शक्ति के प्रति आदर एवं सम्मान का पर्व है। हमारी सनातन धार्मिक परंपरा में इंद्रियों में अनुशासन और स्वच्छता का तारतम्य स्थापित करने के प्रतीक के रूप में व शरीर तंत्र को पूरे वर्ष के लिए सुचारू रूप से क्रियाशील रखने के लिए नौ द्वारों की शुद्धि का पर्व नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व हमें अपने दुर्गुणों को दूर करने और आत्मशुद्धि के लिए प्रेरित करता है।

संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी जी का अभिमत है कि हमारी चेतना के अंदर सतोगुण, रजोगुण एवं तमोगुण तीनों गुण व्याप्त हैं प्रकृति के साथ इस चेतना के उत्सव को नवरात्रि कहा जाता है अतः उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने विद्यार्थियों में नारियों के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव जागृत करें।

संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी जी का मत है शरीर की शुद्धि, मन की शुद्धि व बुद्धि की शुद्धि के साथ अपने अंदर सद्गुणों का समावेश करना ही नवरात्रि पर्व की सार्थकता है।

संस्था प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी जी का अभिमत है कि ब्रह्माण्ड की ऊर्जा का असीम और शाश्वत स्त्रोत है- नवरात्रि पर्व। नवरात्रि के दौरान की जाने वाली प्रार्थना जप और ध्यान हमें अपनी आत्मा से जोड़ती है इससे हमारे अंदर सकारात्मक गुण उत्पन्न होते हैं।

विद्यालय उपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी जी ने अपनी शुभ-भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि स्वयं में परिवर्तन का पर्व है अपने अभिमान, लालसा और द्वेष का नाश करना ही इस पर्व को मनाने की सार्थकता है। हम सभी के अंदर देवीय-ऊर्जा शक्ति के रूप में समाहित हैं। इसी आंतरिक देवत्व को बढ़ाने केे लिए सदैव प्रयत्नशील रहें तथा विद्यार्थियों में भी इसका संवर्धन करें।

इस अवसर पर संगीत विभाग के निर्देशन में संस्था के सदस्यों के साथ-साथ विद्यालयीन शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं समस्त कर्मचारियांे द्वारा माँ भगवती के गीतों पर गरबा नृत्य की आकर्शक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के अंत में आरती, प्रसाद वितरण एवं माता रानी के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।



Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.