बाल यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता सत्र
29-Sep- 2022

मिठी और नवनिध स्कूलों में बाल यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता सत्र का आयोजन

 

संत हिरदाराम नगर: 28.9.2022

संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद से स्थापित एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन में संचालित शहीद हेमु कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सभी स्कूलों व कालेजों में पावन संस्कारों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।

बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों में कमी लाने एवं बाल यौन शोषण के विरुद्ध पालकों के साथ ही विद्यार्थियों में जागरूकता लाना आवश्यक हैताकि बच्चे अच्छे व बुरे भाव से किए गए स्पर्श के अंतर को समझ सकें।

 

इस हेतु संस्था द्वारा संचालित मिठी व नवनिध विद्यालयों में जुवेनाईल जस्टिस कमेटी माननीय उच्च न्यायालयजबलपुर (मप्र) की बैठक में पारित संकल्प के अनुसार आज दिनांक 28.9.2022 को दोनों प्रतिष्ठित स्कूलों में अलग-अलग विशेष जागरूकता सत्रों 'गुड टचबैड टचका आयोजन किया गया।

 

सत्र के प्रारंभ में विद्यालयों की उप-प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी (मिठी) व श्रीमती रेखा केवलानी (नवनिध) ने सत्र के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिस प्रकार की घटनाएँ सामने आ रही हैंउसे देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि हम अपने बच्चों को समय रहते सतर्क करें। बच्चों के लिए घर के अलावा विद्यालय भी दूसरा घर ही कहा जाता है। माता-पिता के साथ-साथ शिक्षक- शिक्षिकाओं की भी यह जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को अच्छे और बुरे भाव से किए गए स्पर्श के बारे में समझाएँ ताकि बच्चे विशेषकर छात्राएँ संभावित अपराध को समझ सकें। छात्राओं को समझाते हुए आपने कहा कि यदि आपको कोई बुरी नीयत से स्पर्श करता है तो आप अपनी माँशिक्षिकाओं व सहेलियों को इस बारे में जरूर बताएँ।

 

इस अवसर पर संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी ने कहा कि घर पर तो विद्यार्थी पालकों के संरक्षण में रहते हैंलेकिन बाहर की दुनिया में उन्हें अतिरिक्त रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी पर ज़रा सा भी संदेह होने पर तुरंत प्रतिक्रिया दें वर्ना अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति को और शह मिलेगी । ये बातें छुपाएं नहीं और अपने माता-पिता या गुरुजन को अवश्य बताएं।

 

अपने प्रेरक उद्बोधनों में नवनिध की काउंसलर डॉ अर्चना गुप्ता एवं मिठी के काउंसलर श्री पीयूष तुरकर ने अपनी विशिष्ट शैली में भेड़ और भेड़िए की कहानी के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को समझाया कि बुरे लोग भी भेड़ की खाल में हमारे आसपास उपस्थित रहते हैं और अवसर पाकर हमारे साथ गलत कार्य कर सकते हैं। आपको अपने आसपास उपस्थित ऐसे लोगों को पहचानना सीखना है। आपको अपनी माँ और शिक्षिकाओं की बात हमेशा माननी चाहिए। यदि आपको कोई बुरे भाव से स्पर्श करे तो उसका एहसास होने पर आपको तुरंत उसका विरोध करना चाहिएमना करना चाहिएऐसे स्थान से तुरंत भाग जाना चाहिए तथा घर पहुँच कर अपनी माँ को इस बारे में बताना चाहिए। डॉ गुप्ता एवं श्री पीयूष तुरकर ने प्रत्यक्ष प्रदर्शन के माध्यम से बताया कि कौन सा स्पर्श गलत भाव से किया गया है। आपने छात्र-छात्राओं को सही व गलत भाव से किए गए स्पर्श के अंतर को पीपीटी व वीडियो के माध्यम से समझाया।

विद्यालय में प्रतिवर्ष 'मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी मित्रसत्र का आयोजन किया जाता है। इस सत्र में भी विद्यार्थियों को यह समझाया जाता है कि वे अपनी माँ को अपनी मित्र (सखी) बनाएँ व सभी बातें उन्हें अवश्य बताएँ। कार्यक्रमों को मिठी की कोऑर्डिनेटर मिनी नायर ने भी संबोधित किया।

 

कार्यक्रमों का कुशल संचालन एवं आभार प्रदर्शन विद्यालयों की शिक्षिकाओं सुश्री विशिका पंजवानी एवं मीनल सिंह द्वारा किया गया।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.