Shaheed Hemu Kalani Educational Society Awareness session for school bus drivers and helpers
16-Sep- 2022

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के

स्कूल बस ड्राईवरों एवं हेल्परों हेतु जागरूकता सत्र

 

आज दिनांक 16.9.2022 को नवनिध ऑडिटोरियम में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूल बसों के 100 से भी अधिक ड्राईवरों एवं हेल्परों हेतु जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र में संस्था के सचिव श्री ए.सी. साधवानी, एकेडेमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान् बाबाणी, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी, मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल की उप-प्राचार्या, श्रीमती आशा चंगलानी, विद्यासागर पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिष्ठी  वासवानी, बस मैनेजर श्री विनोद सावलानी, सहायक बस मैनेजर श्री हरीश आडवानी भी उपस्थित थे और उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये.

 

वक्ताओं ने उपस्थित ड्राईवरों एवं हेल्परों को बताया कि संस्था की सभी 41 बसों में शासन एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में कैमरा, स्पीड गवर्नर, जीपीएस सिस्टम, फर्स्ट ऐड बॉक्स, अग्निशामक यंत्र, दो गेट, बसों पर पीला रंग, उन पर स्कूल/संस्था का नाम एवं बस मैनेजर के मोबाइल नंबर, स्कूल बैग रखने की जगह आदि शर्तों का पालन किया जा रहा है. सभी ड्राईवरों एवं हेल्परों को पुलिस सत्यापन उपरांत ही भर्ती किया गया है. समस्त बसों को बीमा, आरटीओ का फिटनेस सर्टिफिकेट, रूट परमिट आदि प्राप्त करने के उपरांत ही संचालित किया जा रहा है. साथ ही विद्यासागर पब्लिक स्कूल के छोटे विद्यार्थियों हेतु  महिला हेल्परों की नियुक्ति भी बसों में की गई है.

 

सत्र में यह भी विचार व्यक्त किये गए कि यह संस्था परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद से स्थापित की गई है और इसके अधीन संचालित समस्त 8 स्कूल और दो कालेज न केवल शिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं बल्कि समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ यह ध्यान रखते हैं कि सभी विद्यार्थी सुरक्षित वातावरण में अध्ययनरत रहें और संस्था की बसों में भी सुरक्षित रूप से परिवहन सुविधा का लाभ लें. वे विद्यार्थियों को अपने स्वयं के बच्चों जैसी देखभाल स्कूल परिसर एवं बसों में सुनिश्चित करते हैं. हाल ही में एक स्कूल में हुई घटना से सभी ने स्वयं को आहत महसूस किया और पीड़ित परिवार के प्रति सुहानुभूति व्यक्त की. उपस्थित ड्राईवरों एवं हेल्परों ने वादा किया कि वे अपने कार्य के प्रति और अधिक जागरूक रहेंगे, व्यवहार में नम्रता लायेंगे और किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न देंगे. 



Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.