आज़ादी का अमृत महोत्सव
10-Aug- 2022

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में आज़ादी  का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में आज़ादी के 75वें  अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कक्षा पहली से दसवीं  के विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने हेतु संगीत विभाग की नृत्य शिक्षिका सुश्री योग्यता शर्मा द्वारा कक्षागत एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 30 जुलाई 2022 तक किया गया।

श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने सन्देश में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहेआज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरों की स्मृति एवं उनकी शहादत को हर विद्यार्थी रखेइस हेतु देशभक्ति की भावना से इस प्रकार की प्रतियोग्यताएँ स्कूल की ओर से होना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को देशभक्ति एवं राष्ट्र के प्रति जागरूक किया जा सके !

संस्था सचिव श्री ए. सी. साधवानी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी जीवन में विद्यालय द्वारा होने वाले देशभक्ति कार्यक्रम जैसे नृत्य एवं संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए ऐसे कक्षागत प्रतियोग्यताऍं आयोजित करते रहना चाहिए।

एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी जी ने अपने वक्तव्य कहा कि विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में चाहे वो संगीत विषय ही क्यों न हो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिएहार हो  या जीत जैसी बातों में ना रह कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहना चाहिए।

इसी श्रृंखला में  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को  प्रार्थना सभा में एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी जी एवं विद्यालय के प्राचार्य  डॉ . अजय कांत शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।  इस कार्यक्रम में संगीत विभाग की श्रीमती सीमा तारे एवं श्री भूपेश पाठक भी उपस्थित रहे।



Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.