हर घर तिरंगा अभियान
8-Aug- 2022

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान पर मुख्‍यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण

दिनांक 5 अगस्त 2022 को दोपहर 12:00 बजे से 12:40 तक मध्य प्रदेश के यशस्‍वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऑनलाइन मोड पर जनता को संबोधित करते हुए  "हर घर तिरंगा" अभियान - आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने परस्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीरों की स्मृति में जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व लगा दिया उनकी शहादत में उन्हें याद करते हुए, "हर घर तिरंगा" अभियान की ऐतिहासिक कड़ी बनने हेतु प्रेरित किया गया ।

 

मुख्‍यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता को सम्‍बोधित करते हुए कहा गया कि घर घर तिरंगा फहराएं। इसी क्रम में उन्होंने राज्‍य की पंचायत द्वारा गांव के विकास को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नागरिकों द्वारा भी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने पर बल दिया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह नगर, शहर, गांव की स्वच्छता में योगदान दें पानी एवं बिजली की बात करें। बेटियों का सम्मान करें एवं गांव को नशा मुक्त बना कर अपने नगर शहर गांव को सर्वश्रेष्ठ बनाने का दायित्व कर्तव्य शील नागरिक बनकर निभाए । 

 

कार्यक्रम के इस अवसर पर संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानीविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ अजय कांत शर्माकोऑर्डिनेटर श्री देवेंद्र शर्माशिक्षिका श्रीमती वृंदा गुहे एवं बड़ी संख्‍या में विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा छात्रों के नाम अपने सम्प्रेषित संदेश में "हर घर तिरंगा" अभियान को सफल बनाने एवं भारत की एकता संप्रभुता शांति एवं समृद्धि में सहायक बनने की अपील की गई ।

 

संस्था के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीसचिव श्री ए सी साधवानी एवं सह-सचिव श्री के. एल. रामनानी  द्वारा छात्रों के नाम संप्रेषित संदेश में कहा गया कि छात्रों को अपने विद्यार्थी जीवन के कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अनुशासित बोध द्ववारा प्रगतिशील प्रयास करना चाहिए।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.