कक्षा 10वीं सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा
23-Jul- 2022
प्रेस विज्ञप्ति
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल का कक्षा 10वीं  सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा 

परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिबजी के आषीर्वाद एवं संस्थान के प्रेरणापुरूष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10वीं सी.बी.एस.ई. हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता का एक बार पुनः श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय परिवार को गौरवांवित किया।

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में इस सत्र में कुल 123 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें समीर सतानी ने 93.6% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कृष तोलानी एवं विकास शामनानी ने संयुक्त रूप से  द्वितीय स्थान (93 प्रतिशत) एवं आयुष्मान सिंह परिहार (92.8 प्रतिशत) तृतीय स्थान पर रहे। 12 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किये जबकि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 87 रही। विकास शामनानी ने गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया।

छात्र-छात्राओं ने इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन, माता-पिता के आशीर्वाद एवं विद्यालय के षिक्षक-षिक्षिकाओं के प्रेरणादायी शिक्षण को दिया है।

परम श्रद्धेय भाऊजी ने अपने संदेश में सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि चुनौतियों से लड़ने पर ही हमारा आत्मबल मजबूत होता है। जिस तरह सभी विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता अर्जित की है, उसी प्रकार मेरा पूरा विष्वास है कि भावी जीवन में आने वाली चुनौती का सामना कर वे सफलता प्राप्त करेगें। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को आत्मीय शुभकामनाएँ प्रदान की।

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी प्रबंधन समिति, विशेषकर सर्वश्री हीरो ज्ञानचंदानी (उपाध्यक्ष),  ए.सी. साधवानी (सचिव), के.एल.रामनानी (सह-सचिव), श्रीमति जयश्री मूर्ति (एकेडमिक हेड), गोपाल गिरधानी (डायरेक्टर एकेडमिक), भगवान बाबानी (प्रषासनिक अधिकारी), डॉ. अजयकांत शर्मा (प्राचार्य), श्रीमती रीटा गुरबानी (उपप्राचार्य)  ने अभिभावकों द्वारा प्राप्त सहयोग और शिक्षकों द्वारा कार्य के प्रति समर्पण हेतु आभार व्यक्त किया एवं सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.