GURU PURNIMA CELEBRATION
14-Jul- 2022


शहीद हेमू कालानी एज्युकेशनल संस्थान द्वारा संचालित स्‍कूलों एवं कालेजों में गुरु पूर्णिमा’ महोत्सव मनाया गया

परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीष एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में दिनांक को 13 जुलाई 2022 को शहीद हेमू कालानी एज्युकेशनल संस्थान द्वारा संचालित स्‍कूलों एवं कॉलेजों - संत हिरदाराम गर्ल्‍स कॉलेज एवं नेचरोपेथी कॉलेज मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्‍कूलनवनिध स्‍कूलविद्यासागर पब्लिक स्‍कूलकेसीपीएस स्‍कूलसी.एच. आई. गर्ल्‍स हायर सेकंडरी स्‍कूल, गांधीनगर- में गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को ऋषि वेदव्यास की जयंती एवं उनके अद्वितीय जीवन दर्शन से परिचित कराने के साथ मानव जीवन में गुरू का महत्‍व बताना था ताकि विद्यार्थी गुरू-शिष्य परंपरा की गरिमामर्यादा का अनुपालन कर सकें।

कार्यक्रमों  में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, संस्थान सचिव श्री ए.सी. साधवानीअकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबाणी, श्री भगवान दामानी (संचालक विद्यासागर स्‍कूल)  प्राचार्यगण डॉ. अजय कांत शर्माश्रीमती अमृता मोटवानीश्री राजेश लालवानीश्रीमती प्रिया जैन शर्माडॉ. डालिमा पा‍रवानी, डॉ. हिमांशू शर्माउप-प्रार्चार्या श्रीमती रीटा गुरबानीश्रीमती रेखा केवलानीकोआर्डिनेटर्सशिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

अपने संप्रेषित संदेश में श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने सभी गुरुजनों एवं विद्यार्थियों को गुरू पूर्णिमा की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि गुरू सेवा का फल ज्ञान हैज्ञान का फल अज्ञान से विरक्ति तथा ज्ञान का स्थायित्व और विरक्ति का फल सांसारिक बंधनों से मुक्ति है। इस हेतु हमारा मार्ग गुरू ही प्रशस्‍त करता हैइसलिए हम सदैव ही गुरू की आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर रहें।

संस्था के पदाधिकारियों  ने अपने संबोधनों में ब्रह्मलीन संत शिरोमणि तथा परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के प्रति असीम कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें प्रेरणा का स्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि गुरु अनंत क्षमताओं का नाम है। जो एक अदृश्य शक्ति के रूप में हमारे साथ रहकर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं। घर में माता-पिता और स्‍कूल/कॉलेज में टीचर्स हमेशा हमारे सच्चे पथ प्रदर्शक हैं। इसलिए इस पावन पर्व पर संकल्प लें कि सदैव ही उनकी आज्ञा का पालन तत्‍पर रूप से करते रहेंगे। जीवन में सुख व सफलता प्राप्ति के लिए उनकाआज्ञाकारी होना परम आवश्यक है। क्‍योकि कभी भी बच्‍चों का अनहित करना तो दूर, सोच भी नहीं सकतेा उन्‍होंने कहा कि अपने विद्यालय की सम्पत्ति का ध्‍यान रखना प्रत्येक विद्यार्थी का प्रमुख दायित्व है।

सभी आयोजनों को स्‍कूल/कॉलेजों के प्रचार्यों ने भी सम्‍बोधित किया और सभी को गुरू पूणिर्मा पर बधाई देते हुए कहा कि सभी आयोजनों को स्कूल/कॉलेजों के प्राचार्यों ने भी सम्बोधित किया और सभी को गुरू पूर्णिमा पर बधाई देते हुए कहा कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना और विशेषकर कोरोना काल के दौरान पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करना आवश्यक है। इस कारण सत्र 2022-23 अत्यंत चुनौतीपूर्ण है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं गुरूजनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया जिसमें गुरू-शिष्य परम्परा पर आधारित नाट्यकाव्य पाठनृत्यभाषण आदि का समावेश था। आयोजनों में कई अभिभावक भी उपस्थित थे।

विद्यार्थियों ने संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गये पुष्प गुच्छ व चॉकलेटगुरूजनों को भेंट कर उनके चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लिया।

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.