International Yoga Day
22-Jun- 2022

शहीद हेमू कालानी एज्युकेशनल संस्‍थान के स्‍कूलों एवं कालेजों द्वारा मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 

दिनांक 21 जून को शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विभिन्‍न विद्यालयों  मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल विद्यासागर पब्लिक स्कूल एवं सीएचआई गर्ल्‍स हायर सेकंडरी स्‍कूल संत हिरदाराम नगर गर्ल्‍स  कालेज व नैचुरोपैथी कालेज में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया। 

उल्‍लेखनीय है कि सर्वप्रथम भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने ही अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने का विचार प्रकट किया था उनके इस प्रस्‍ताव को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने सम्‍मान प्रदान किया और 21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्‍यता प्रदान की। इसके बाद वर्ष 2015 से प्रति वर्ष  21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

 इस अवसर पर सभी स्‍कूलों एवं कालेजों में संबंधित स्‍कूल के विद्यार्थियों ने योग कला का प्रदर्शन किया और कई बच्‍चों ने विभिन्‍न बीमारियों के उपचार में भिन्‍न भिन्‍न योग आसनों के प्रयोग से होने वाले लाभों के संबंध में विस्‍तार से जानकारी साझा की।  इसके साथ ही सांची एवं भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित योग प्रदर्शन कार्यक्रमों में संस्‍था द्वारा संचालित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्‍या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

ब्रहम्‍लीन संत हिरदाराम साहिबजी के परम शिष्‍य तथा उत्‍तराधिकारी एवं शहीद हेमू कालाणी एजूकेशनल सोसायटी के अध्‍यक्ष श्रद्धेय सिद्धभाऊजी ने इस अवसर पर अपने सम्‍प्रेषित संदेश में कहा कि भारत देश की जड़ें पौराणिक युग से ही योग से जुड़ी हुई हैं भगवान शिव ने योग की उत्‍पति की थी जिनको आदि योगी माना जाता है। उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई दी और विश्‍वास प्रकट किया कि अधिक से अधिक लोग योग से जुड़ेंगे। 

विभिन्‍न स्‍कूलों में आयोजित किये गये अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस के इन कार्यक्रमों में संस्‍था के श्री हीरो ज्ञानचदांनी उपाध्यक्ष, श्री ए.सी. साधवानी सचिव, श्री के.एल रामनानी सह सचिव, श्रीमती जयश्री मूर्ति ,अकेडेमिक हेड, श्री गोपाल गिरधानी अकेडेमिक डायरेक्‍टर मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. अजयकांत शर्मा, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की उप.प्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी,  सी.एच.आई. गांधीनगर की प्राचार्या श्रीमती प्रिया जैन शर्मा, विद्यासागर पब्लिक स्‍कूल की प्रधानाध्‍यापिका श्रीमती मिष्‍ठी वासवानी एवं केवलराय चैनराय पब्लिक स्‍कूल के प्राचार्य श्री राजेश लालवानी, डॉ.डालिमा पारवानी, प्राचार्या संत हिरदाराम गर्ल्‍स कालेज, डॉ. हिमांशु शर्मा, एसएचएमसीएनवाईएस उप.प्राचार्य, कोआर्डीनेटर्स एवं संस्‍था के आठ स्‍कूलों व दो कालेजों के शिक्षक एवं  शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
******

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.