मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गुलाब उद्यान में किया गया वृक्षारोपण
8-Jul- 2024

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गुलाब उद्यान में किया गया वृक्षारोपण

 प्रधानमंत्री के आव्हान 'एक पेड़ लगाएं - माँ के नाम परअभियान में की भागीदारी

राजधानी के प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालय मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के कक्षा सातवीं एवं आठवीं के छात्रों ने भोपाल नगर-निगम द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान के तहत संत हिरदाराम नगर स्थित गुलाब उद्यान में वृक्षारोपण कर प्रकृति एवं माँ के प्रति समर्पण की भावना को व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि मन की बात’ कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों का आव्हान किया था कि प्रति वर्ष जुलाई माह में आयोजित किए जाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम वन-महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष एक पेड़ - माँ के नाम’ पर लगाएं।

इस अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा घोषणा की गई कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष साढे़ पाँच करोड़ पौधा-रोपण का संकल्प लिया गया है।

इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के महत्त्व को भी प्रतिपादित करना है।

विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति के प्रति दायित्वबोध की इस भावना के अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने संप्रेषित संदेश में कहा कि जिस प्रकार माँअपने शिशु का लालन-पालन करती हैठीक उसी प्रकार विद्यार्थी स्वरोपित वृक्षों के प्रति समर्पित बने रहे।

संस्था सचिव श्री घनश्याम बूलचंदानी एवं प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह द्वारा छात्रों की इस पहल पर शुभकामनाएँ देते हुए वृक्षारोपण की क्रमबद्धता को बनाए रखने की अपील की।

इस अवसर पर मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल का समस्त शिक्षक परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।


***********


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.