Workshop Session for Admin Staff
10-May- 2024
शहीद हेमू कालानी एज्यूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालयों के एडमिन स्टॉफ के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

संस्था के उद्देश्य और कार्य-लक्ष्य की प्राप्ति से कोई व्यक्ति बड़ा नहीं: डॉ. डालिमा पारवानी

संत हिरदाराम साहिब की असीम अनुकंपा एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित  विभिन्न स्कूल्स के एडमिन स्टॉफ के लिए बुनियादी कार्यालयीन शिष्टाचार पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ 8 मई 2024 से हुआ। यह सत्र 10 मई तक चलेगा।

सत्र में भाग ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संत हिरदाराम गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या एवं लाइफ स्किल ट्रेनर डॉ. डालिमा पारवानी ने मुख्य वक्ता के रूप अपने गहन अनुभवों को साझा करते हुए, प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

सत्र के प्रथम दिवस पर आपने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जहाँ कम्युनिकेशन स्किल (संवाद कौशल) एवं अन्तर्व्यक्तिक संबंधों (इंटर पर्सनल रिलेशनशिप) की दृढ़ता के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं सत्र के दूसरे दिन लीडरशिप क्वालिटी (नेतृत्व क्षमता) और समूह (टीम बिल्डिंग) की ताकत को बेहद खूबसूरती से रेखांकित किया।

संत हिरदाराम साहिब जी, माँ सरस्वती और माँ भारती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण की पावन परंपरा के साथ शुरू हुआ यह सत्र कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल पैदा कर अधिकतम आउटपुट प्राप्त करने की दिशा में अपना पूर्ण समर्पण और योगदान देने का संदेश प्रदान करने में सफल रहा।
सत्र के दौरान व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर विशेष जोर देते हुए प्रतिभागियों के मध्य सामूहिक एक्टिविटीज़ करवायी गई, जिसके माध्यम से कार्यक्षेत्र में अधिक उत्पादकता और कार्य में रुचि बनी रह सके, इसका वातावरण बनाने में मदद मिल सके।

सत्र में सोसाइटी के सचिव श्री घनश्याम बूलचंदानी,  मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी, उपप्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी समेत मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, विद्यासागर पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, केवलराम चेनराय पब्लिक स्कूल के एडमिन डिपार्टमेंट के सभी कर्मचारीगण मौजूद थे
*********



Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.